India vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, 3 धाकड़ खिलाड़ियों की हु (Image Source: Google)
India vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और लाहिरु थिरिमाने की वापसी हुई है। वहीं जेफरी वेंडरसे को पहली बार टीम में मौका मिला है।
पिछले साल बायो-बबल प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद लगे बैन के हटने के बाद यह मेंडिस और डिकवेला की पहली टेस्ट सीरीज है। वहीं थिरिमाने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा का नाम भी नदारद है। वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। ओशादा फर्नांडो, मिनोड भानुका, रोशेन सिल्वा और लक्षन संदाकन को भी जगह नहीं मिली है।