Sri Lanka Preliminary Squad T20 World Cup 2026: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड ने शुक्रवार (19 दिसंबर) को वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी प्रारम्भिक टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका को सौंपी गई है, जबकि चरिथ असलंका को कप्तानी से हटाया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी प्रारम्भिक 25 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। इस ऐलान के साथ ही टीम में बड़ा नेतृत्व बदलाव देखने को मिला है। चरिथ असलंका की जगह दासुन शनाका को दोबारा कप्तान बनाया गया है। हालिया T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में असलंका के खराब फॉर्म और टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने यह अहम फैसला लिया।
श्रीलंका का प्रदर्शन 2024 T20 वर्ल्ड कप में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था, जहां टीम सुपर-8 में भी जगह नहीं बना पाई थी। इसके बाद बोर्ड ने बड़े टूर्नामेंट से पहले अनुभव को तरजीह देने का फैसला किया। दासुन शनाका इससे पहले श्रीलंका को एशिया कप का खिताब दिला चुके हैं और 2021 व 2022 के T20 वर्ल्ड कप में भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं।