एशिया कप और वर्ल्ड कप टी- 20 के लिए श्रीलंका की टीम घोषित
18 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 24 फरवरी से शुरु होने वाले एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 20/20 के लिए श्रीलंका की टीम ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। एशिया कप में शामिल टीम ही भारत में
18 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 24 फरवरी से शुरु होने वाले एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 20/20 के लिए श्रीलंका की टीम ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। एशिया कप में शामिल टीम ही भारत में होने वाले टी- 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलेगें।
श्रीलंका की टीम की कमान वर्ल्ड कप और एशिया कप में लसिथ मलिंगा संभालेगें तो एंजेलो मैथ्यूज उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेगें। आपको बता दें कि 2014 टी- 20 वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में भारत को हराकर श्रीलंका चैंपियन बना था।
Trending
भारत के खिलाफ हालिया संपन्न हुए 3 मैचों की टी- 20 सीरीज में श्रीलंका की कमान दिनेश चांदीमल ने संभाला था लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत ने 2- 1 से श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप टी- 20 के लिए चुनी गई श्रीलंकाई टीम में सबसे हैरानी वाली बात ये हुई है कि भारत के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाले कासुन रजीता को टीम में शामिल नहीं किया गया। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ पहले वनडे में कासुन रजीता ने 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
श्रीलंका की टीम इस प्रकार है..
लसिथ मलिंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज (उप कप्तान), दिनेश चांदीमल, तिलकरत्ने दिलशान, न्निरोशन दिकवेल्ला, शेहन जयसूर्या, मिलिंडा श्रीवर्धना, दासुन शनाका, चामरा कपुगेदेरा, नुवान कुलशेखरा, दुशमंता चमीरा, तिसारा परेरा, सचित्र सेनानायके, रंगना हेराथ, जेफरी वन्देरसय