3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम वनडे फॉर्मैट में वेस्टइंडीज से लोहा लेने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 20 अक्तूबर से होगा। इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम की कमान एक बार फिर से चरिथ असलंका के हाथों में है।
श्रीलंका की वनडे टीम में एक बार फिर से वानिंदु हसरंगा नजर आएंगे। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे दुनिथ वेलालागे पर भी इस वनडे सीरीज में निगाहें रहेंगी। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है।
चरित असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुशंका, दुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।