Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर हासिल की पहली जीत

श्रीलंका ने आज एक कड़े मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पहले बेटिंग करने का न्यौता दिया था।

Advertisement
Sri Lanka beat Afghanistan in a close match
Sri Lanka beat Afghanistan in a close match ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 22, 2015 • 07:09 AM

22 फरवरी/डुनेडिन (CRICKETNMORE)। श्रीलंका ने आज एक कड़े मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पहले बेटिंग करने का न्यौता दिया था। अफगानिस्तान की पूरी टीम 2 गेंदे रहते 232 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी अच्छी नही रही लेकिन धीरे-धीरे मैच में वापसी करते हुये उसने 2 ओवर रहते मैच जीत लिया। जयवर्धने को उनकी सेंचुरी के चलते मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 22, 2015 • 07:09 AM

पहले खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने धीमी पर सधी शुरुआत की। जावेद अहमदी और नवरोज मंगल की ओपनिंग जोड़ी ने 34 रनों की साझेदारी की। नवरोज के आउट होने 1 ओवर बाद ही अहमदी भी आउट हो गये। इसके बाद खेलने उतरे अज़गर सतोलगज़ाई ने समीमुल्ला शेनवारी के साथ 94 रनों की साझेदारी की। अज़गर ने

Trending

अफगानिस्तान की ओर से मैच की एकमात्र अर्धशतक लगाया। इसके बाद निश्चित अंतराल में अफगान टीम के खिलाड़ी आउट होते रहे। पांचवे नंबर पर खेलने आये मोहम्मद नबी अंत तक टिके रहे और उन्होंने 38 रन बनाये। श्रीलंका की ओर से मंलिंगा और मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिये। लकमल ने दो विकेट और परेरा और हेरथ ने एक एक विकेट हासिल किया।

जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम ने महज 18 रनों पर थीरेमाने, दिलशान और संगाकारा के तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिये। इसके बाद करुनसेथरा जयवर्धने के साथ मिलकर टीम के खाते में कुछ रन जोड़े और वह 23 रन बनाकर हामिद हसन की गेंद पर नवरोज को कैच दे बैठे। तब टीम का स्कोर 54-4 था। इसके बाद जयवर्धन ने एडी मैथ्यूज के साथ मिलकर 116 रनों की साझेदारी की जिसने श्रीलंका की जीत को आधार दिया। दोनों एक के बाद एक आउट होने के बाद टीम को मेंडिस और परेरा की जोड़ी ने संभाला जिन्होंने जीत के लिये 233 रनों का लक्ष्य 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की ओर से हामिद हसर ने 9 ओवरों में 45 रन देकर तीन विकेट लिये। दौलत जदरान और शापूर जरदान ने एक एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

TAGS
Advertisement