Advertisement

SLvBAN: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

29 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका की अपने घर में पिछले 44...

Advertisement
Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 29, 2019 • 09:56 AM

29 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका की अपने घर में पिछले 44 महीनों में यह पहली सीरीज जीत है। श्रीलंका ने पहला मैच 91 रनों से जीता था। अविश्का फर्नांडो को उनकी शानदार पारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 29, 2019 • 09:56 AM

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंका ने 44.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Trending

बांग्लादेश टीम की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ 117 रन के स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने मेहदी हसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े।  मुश्फिकुर शतक पूरा करने से 2 रन से चूक गए। उन्होंने 110 गेंदों में 6 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। वहीं हसन ने 49 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। जिसके दम पर बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। 

श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना और अकिला धनंजया ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाला,जबकि दो खिलाड़ी रनआउट हुए।  

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम की शुरूआत अच्छी रही और अविश्का फर्नांडो और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े।  अविश्का फर्नाडो ने 82, एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52, कुसल मेंडिस ने नाबाद 41, कुसल परेरा ने 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। 

बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। 
 

Advertisement

Advertisement