Advertisement
Advertisement
Advertisement

Road Safety Series: साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को श्रीलंका ने दी 8 विकेट से मात, जीत के साथ टीम का फाइनल में प्रवेश

नुवान कुलसेकरा (4 ओवर, 25 रन, 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका लेजेंड्स ने शुक्रवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे...

IANS News
By IANS News March 19, 2021 • 23:05 PM
Cricket Image for Sri Lanka Beat South Africa Legends By 8 Wickets In Semifinal Of Road Safety World
Cricket Image for Sri Lanka Beat South Africa Legends By 8 Wickets In Semifinal Of Road Safety World (Sri Lanka Lengends (Image Source: Google))
Advertisement

नुवान कुलसेकरा (4 ओवर, 25 रन, 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका लेजेंड्स ने शुक्रवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथअफ्रीका लेजेंड्स को 8 विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल में अब खिताब के लिए श्रीलंका लेजेंडस का सामना रविवार को इंडिया लेजेंडस से होगा, जहां एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच 2011 के विश्व कप फाइनल की पुनरावृत्ति देखने को मिलेगा। इंडिया लेजेंडस ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंडस को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Trending


श्रीलंका लेजेंडस ने पहले गेंदबाजी करते हुए नुवान कुलसेकरा के पांच विकेटों की बदौलत साउथ अफ्रीका लेजेंडस को 125 रन पर आलआउट कर दिया और फिर उसने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका लेजेंडस से मिले 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लेजेंडस ने पहला विकेट 20 के स्कोर कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (18) का विकेट गंवा दिया। दिलशान ने 17 गेंदों पर चार चौके लगाए।

कप्तान के आउट होने के बाद सनथ जयसूर्या (18) और उपुल थरंगा (नाबाद 39) ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझदोरी करके श्रीलंका को मजबूती दी। इसके बाद जयसूर्या भी आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके लगाए।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement