दुबई कैपिटल्स ने श्रीलंकाई ऑल-राउंडर दासुन शनाका को इंटरनेशनल लीग टी-20 के चौथे एडिशन के लिए अपना कैप्टन कन्फर्म कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन ने नए कैंपेन से पहले इस बड़े फैसले के बारे में जानकारी दी। शनाका के इंटरनेशनल लेवल पर उनके अनुभव और लीडरशिप की क्वालिटी को सपोर्ट करते हुए ये फैसला लिया गया है।
शनाका, जो पिछले सीजन में कैपिटल्स की टाइटल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, इस जॉब में एक अच्छा टी-20 रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने सौ से ज्यादा मैचों में दोनों डिसिप्लिन में योगदान दिया है। टीम ऑफिशियल्स ने बताया कि उनका मकसद अपने रिटेन किए गए कोर की स्टेबिलिटी को और बढ़ाना है, साथ ही नए कैप्टन के अंडर एक नई दिशा देना है।
खास तौर पर, इस बड़े कॉम्पिटिशन के पिछले एडिशन में, 34 साल के इस खिलाड़ी ने 12 मैचों में 202.46 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए थे। उनकी फिनिशिंग एक बार फिर दुबई के लिए अहम होगी, क्योंकि वो 2 दिसंबर को डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ अपना कैंपेन शुरू करेंगे। इस बीच, अपॉइंटमेंट पर रिएक्ट करते हुए, शनाका ने कहा कि टीम में जोश है और उनका मकसद बिना डरे क्रिकेट खेलना है।