Advertisement
Advertisement
Advertisement

डरबन टेस्ट: दूसरे दिन गिरे 13 विकेट,श्रीलंका 191 पर ढेर, साउथ अफ्रीका को मिली मजबूत बढ़त  

डरबन, 15 फरवरी (CRICKETNMORE)| अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (48/4) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को श्रीलंका को उसकी पहली पारी...

Advertisement
Faf Du Plessis
Faf Du Plessis (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2019 • 08:37 AM

डरबन, 15 फरवरी (CRICKETNMORE)| अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (48/4) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 191 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में 235 रन बनाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 126 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 170 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2019 • 08:37 AM

साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 44 रन की बढ़त मिली थी। स्टंप्स के समय कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 25 और क्विंटन डी कॉक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा डीन एल्गर ने 35, एडेन मारक्रम ने 28, हाशिम अमला ने 16 और टेम्बा बवूमा ने तीन बनाए। 

Trending

श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो और विश्वा फर्नाडो तथा कसुन रजिथा ने अब तक एक-एक विकेट हासिल किए हैं। 

इससे पहले, श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम अपने कल के स्कोर में मात्र 142 रन ही और जोड़पाई और 191 पर ढेर हो गई। 

टीम के लिए कुसल परेरा सर्वोच्च स्कोरर रहे, जिन्होंने 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 30, लसिथ एम्बुलडेनिया ने 24, धनंजय डी सिल्वा ने 23, ओशाडा फर्नाडो ने 19, कुसल मेंडिस ने 12 और कसुन रजिथा ने 12 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका की ओर से स्टेन के चार विकेटों के अलावा वर्नोन फिलेंडर और कगिसो रबादा ने दो-दो जबकि डुआने ओलिवर को एक विकेट मिला।

Advertisement

Advertisement