मुम्बई, 9 मार्च | नाथन रियरडन के 96 रनों की तूफानी पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स के हाथों रोमांचक अंदाज में सात रन से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया और फिर ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को 19.5 ओवर में 154 रन पर आल आउट कर दिया।
श्रीलंका लेजेंड्स से मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स की शुरूआत खराब रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण लक्ष्य से दूर रह गई।
ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के लिए रियरडन ने 53 गेंदों पर नौ चौके और पांच छक्के लगाए। रियरडन जब तक क्रिज पर थे तब टीम की जीत की उम्मीदें कायम थीं, लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका लेजेंड्स ने जीत अपने नाम कर ली।