Advertisement

श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाजों ने कोहली की रणनीति करी फीकी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने किया कमाल

20 अगस्त, दांबुला (CRICKETNMORE)। दांबुला में खेले जा रहे पहले वनडे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है और अभी तक ये खबर लिखे जाने तक 1 विकेट पर 74

Advertisement
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2017 • 03:38 PM

20 अगस्त, दांबुला (CRICKETNMORE)। दांबुला में खेले जा रहे पहले वनडे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है और अभी तक ये खबर लिखे जाने तक 1 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2017 • 03:38 PM

  PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप  

Trending

इस समय निरोशन दिक्कवेल्ला 29 और दनुष्का गुनथिलका 35 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए।  आपको बता दें कि वनडे में जब भी दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 50 प्लस की साझेदारी की है तो लंबी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।  अब तक दो दफा दोनों ओपनर ने 50 प्लस की साझेदारी की है और दोनों दफा 229 रन औऱ 209 रन की पार्टनरशिप करी थी।

लेकिन भारत के खिलाफ यह संभव नहीं हो पाया है। 

  PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप  

गौरतलब है कि वनडे  में दनुष्का गुनथिलका का पिछला सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ कमाल की रही थी और पीछले 5 वनडे में 60, 8, 116, 87 और 52 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहे थे। 

Advertisement

TAGS
Advertisement