Advertisement

इस देश ने की IPL 2020 की मेजबानी करने की पेशकश,कोरोना वायरस के हैं इतने मामले

कोलंबो, 17 अप्रैल| कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। ऐसे में श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना

Advertisement
IPL 2020
IPL 2020 (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2020 • 03:44 PM

कोलंबो, 17 अप्रैल| कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। ऐसे में श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2020 • 03:44 PM

आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था और अब पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Trending

ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय बोर्ड को लिखा कि वह आईपीएल की मेजबानी करने को तैयार है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के हवाले से लिखा है, "आईपीएल रद्द करने से बीसीसीआई और उसके हितधारकों को 500 मिलियन का नुकसान होगा। तो वो अपने नुकसान की भरपाई दूसरे देश में टूर्नामेंट को आयोजन कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "अगर वो श्रीलंका में खेलते हैं तो भारतीय दर्शकों के लिए टीवी पर मैच देखना आसान हो जाएगा। इस बात का एक उदाहरण है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में भी आईपीएल खेला गया है। हम भारतीय बोर्ड का हमारे द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।"

सिल्वा ने कहा, "अगर भारतीय बोर्ड यहां टूर्नामेंट खेलने को राजी हो जाते हैं तो हम उन्हें पेशेवर चिक्तिसकों की सिफरिश के अनुसार सुविधाएं देने को तैयार हैं। यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए भी आय का जरिया होगा।"

भारत की तुलना में श्रीलंका में कोविड-19 के बेहद कम मामले हुए हैं। अभी तक इसदेश में सिर्फ 230 मामले ही सामने आए हैं।
 

Advertisement

TAGS IPL 2020
Advertisement