IPL 2020 (BCCI)
कोलंबो, 17 अप्रैल| कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। ऐसे में श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है।
आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था और अब पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय बोर्ड को लिखा कि वह आईपीएल की मेजबानी करने को तैयार है।