Sri Lanka pacer Dasun Shanaka fined for changing condition of ball ()
26 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए आईसीसी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज दासुन शनाका पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया है।
भारतीय पारी के 50वें ओवर में कैमरे ने शनाका को गेंद के धागे यानी सीम को काटते हुए पकड़ लिया। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
26 वर्षीय शनाका ने मैच रैफरी डेविड बून के सामनें अपनी गलती को स्वीकारा और मिली सजा को कबूल किया। इस मामले में मैच रैफरी डेविड बून ने कहा “ अभी शनाका के करियर के शुरुआती दिन हैं औऱ मुझे यकीन के इस कार्रवाई के बाद अब आगे ऐसा नहीं करेंगे।