एशिया कप 2018 के लिए श्रीलंका टीम का एलान, लसिथ मलिंगा ने एक साल बाद की वापसी
1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। 15 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2018 के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है। टीम में एक साल बाद
1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। 15 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2018 के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है।
टीम में एक साल बाद मलिंगा की वापसी हुई है। उन्होंने अपना आकिरी वनडे 3 सितंबर 2017 को भारत के खिलाफ खेला था। उन्होंने लंबे समय से श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
श्रीलंका का पहला मैच 15 सिंतबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा,दिनेश चांदीमल, दानुष्का गुनाथिलका, थिसारा परेरा, दशन शानका, धनंजया डी सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा,अमिवा अपोंसो, कसुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुश्मंथा चमीरा, लसिथ मलिंगा
Sri Lanka Team to the ACC #AsiaCup UAE 2018
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) September 1, 2018
Angelo Mathews – Captain,
Kusal Perera,
Kusal Mendis
Upul Tharanga,
D Chandimal,
D Gunathilake,
Thisara Perera,
D Shanaka,
Dhananjaya de Silva,
A Dananjaya,
Dilruwan Perera,
A Aponso,
K Rajitha,
S Lakmal,
D Chameera,
Lasith Malinga pic.twitter.com/R9RJY2aLDX