Advertisement

SL vs BAN: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 122 रन से रौंदा,सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

कोलंबो, 31 जुलाई | श्रीलंका ने बुधवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 122 रनों से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर

Advertisement
Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2019 • 10:23 PM

कोलंबो, 31 जुलाई | श्रीलंका ने बुधवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 122 रनों से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नकुसान पर 294 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 36 ओवरों में 172 रनों पर ही ढेर हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2019 • 10:23 PM

बांग्लादेश के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई के अंक में पहुंच सके। उसके लिए सबसे ज्यादा 69 रन सौम्य सरकार ने बनाए। अपनी पारी में सरकार ने 86 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। उनके अलावा ताइजुल इस्लाम 39 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 28 गेंदें खेलीं तथा पांच चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों के अलावा बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज अनामुल हक (14) और मुश्फीकुर रहीम (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच पाए।

Trending

श्रीलंका के लिए सबसे सफल रहे दासुन शनाका,जिन्होंने 6 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कसुन रजीथा-लाहिरु कुमारा ने 2-2 विकेट, वहीं अकिला धनंजया और वानिदु हसरंगा ने 1-1 विकेट चटकाया। 

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन एंजेलो मैथ्यूज ने बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए मैथ्यूज ने 90 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। मैथ्यूज के बाद श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोरर कुशल मेंडिस रहे जिन्होंने 54 रनों की पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में मेंडिस ने 58 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा। 

श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 46 व कुशल परेरा ने 42 रनों की पारियां खेलीं। 

बांग्लादेश के लिए शेफुल इस्लाम और सौम्य सरकार ने 3-3 विकेट,वहीं रुबेल हुसैन और ताइजुल इस्लाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

Advertisement

Advertisement