गॉले टेस्ट : श्रीलंकाई गेदबाजों ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया 25/3
गॉले, 5 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच गाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 21 विकेट गिरे। दिन का खेल खत्म
गॉले, 5 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच गाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 21 विकेट गिरे। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन लंच से पहले ही आस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 106 रनों पर ही सिमट गई। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीलंका भी दिन का खेल खत्म होने से पहले 237 रनों पर धराशायी हो गई। ब्रेकिंग न्यूज: वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर किया बवाल, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को दी टक्कर।
पहले दिन भी कुल 12 विकेटों का पतन हुआ था। इस टेस्ट मैच में दोनों दिनों को मिलाकर कुल 31 विकेट गिरे जो श्रीलंका में किसी भी टेस्ट मैच में दूसरे दिन तक गिरे विकेटों में सबसे ज्यादा हैं।
Trending
पहले दिन (गुरुवार) के अपने स्कोर 54 रनों पर दो विकेट के आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम अपने खाते में सिर्फ 52 रन ही जोड़कर पवेलियन लौट गई। रंगना हेराथ और दिलरुवान परेरा ने चार-चार विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीलंका भी पूरे दिन बल्लेबाजी नहीं कर पाई। मिशेल स्टार्क ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल किया और छह विकेट अपने नाम किए।
परेरा ने गेंद के बाद बल्ले से भी हाथ दिखाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा 64 रन जोड़े। उनके अलावा कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 47 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की टीम 59.3 ओवरों में 237 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी।
413 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 10 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान स्टीवन स्मिथ एक और डेविड वार्नर 10 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे। कोहली के इस अंदाज पर राहुल द्रविड़ ने दिया ये खास जबाव।
आस्ट्रेलिया के पास अभी भी तीन दिन का समय बाकी है और उसे जीत के लिए अब 388 रनों की जरूरत है।