कोलंबो, 15 अगस्त (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका के लिए स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने एकबार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 22 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर सिर्फ दो रन पीछे रह गया है। दिमुथ करुणारत्ने आठ और कौशल सिल्वा छह रन बनाकर नाबाद लौटे। ब्रेकिंग: 2 पूर्व महान कप्तानों ने धोनी को वनडे और टी- 20 की कप्तानी से हटाए जाने की करी वकालत।
इससे पहले रंगना हेराथ के छह विकेटों की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी 379 रनों पर समेट दी। पिछले दिन के स्कोर एक विकेट पर 141 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने सोमवार को भी अच्छी शुरुआत की।
रविवार को 120 रनों की साझेदारी कर चुकी शॉन मार्श (130) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (119) की जोड़ी ने पहले सत्र में कोई नुकसान नहीं होने दिया और सोमवार को अपनी साझेदारी में 126 रन और जोड़ डाले।