Advertisement

SLvENG: टेस्ट मैच देखने के लिए फैन ने श्रीलंका में किया 10 महीने इंतजार, पुलिस ने धक्के मारकर किया बाहर

Sri Lanka vs England, 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मैदान पर काफी एहतियात बरती जा रहा...

Advertisement
England cricket fan Rob Lewis waited for ten months in Sri Lanka to watch the Test series
England cricket fan Rob Lewis waited for ten months in Sri Lanka to watch the Test series (England fan (image source: twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 15, 2021 • 01:15 PM

Sri Lanka vs England, 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मैदान पर काफी एहतियात बरती जा रहा है। फिलहाल यह सुरक्षा इंग्लैंड के एक फैन को भारी पड़ी और उसका 10 महीने का सपना चकनाचूर हो गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 15, 2021 • 01:15 PM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन रॉब लुईस जिन्होंने श्रीलंका में इस टेस्ट सीरीज को देखने के लिए दस महीने तक इंतजार किया था पुलिस ने उन्हें धक्के मारकर मैदान से बाहर निकाल दिया। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान रॉब ने कहा, 'मैं बहुत निराश हूं। मैंने इस मैच को देखने के लिए 10 महीने इंतजार किया और पुलिस ने मुझे धक्के मारकर बाहर कर दिया। कम से कम में मैदान में ‘Jerusalem’गाने में कामयाब रहा।'

Trending

रॉब लुईस ने आगे कहा, 'मैं इस पूरे मामले में पुलिस प्रमुख से मिलने जा रहा हूं। मैं सिर्फ मैच देखना चाहता हूं। उन्होंने मुझे तीन बैनर लगाने के लिए आधा घंटा दिया था बस इतना ही समय। नौ दिन का खेल बचा है और मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से वहां जाने की अनुमति प्राप्त कर सकूंगा।'

बता दें कि रॉब मार्च 2020 में श्रीलंका गए थे लेकिन तब कोरोना वायरस के बढ़ते केस के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से रॉब श्रीलंका में ही हैं हालांकि, लंबे इंतजार के बावजूद, वह दो टीमों को खेलते हुए नहीं देख सके और बायो-बबल को ध्यान में रखते हुए मैच शुरू होने से पहले पुलिस ने उन्हें मैदान से बाहर कर दिया।

Advertisement

Advertisement