श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा,कप्तानी पद में बदलाव सहित दिग्गज की वापसी
10 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। मीडिया में आई खबरों की माने तो विराट कोहली श्रीलंका के खिलाप 20 अगस्त से शरू होने वाले वनडे सीरीज में नहीं खेलेगें। चयनकर्ता शायद कोहली को आने वाले बड़े टूर्नामेंट के मद्देनजर आराम दे सकते
10 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। मीडिया में आई खबरों की माने तो विराट कोहली श्रीलंका के खिलाप 20 अगस्त से शरू होने वाले वनडे सीरीज में नहीं खेलेगें। चयनकर्ता शायद कोहली को आने वाले बड़े टूर्नामेंट के मद्देनजर आराम दे सकते हैं। ”क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कौन कप्तान का भार संभालेगा और वनडे सीरीज के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा। ऐसे में हम जानते हैं कि किन - किन खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।
Trending
रोहित शर्मा और शिखर धवन कर सकते हैं ओपनिंग, कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा होगें कप्तान
वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में भारत के पास ओपनिंग जोड़ी मौजूद हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर धवन और रोहित भारतीय पारी की शुरूआत करेंगें इसमें कोई संदेह नहीं हैं। हाल ही में समाप्त हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं थे जिसके कारण रहाणे भारत के लिए पारी की शुरूआत कर रहे थे। लेकिन टीम में रोहित शर्मा के होने से ये जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा को ही मिलेगी।
रहाणे
खबर की मानें तो कोहली को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा ऐसे में नंबर 2 पर रहाणे का खेलना तय है। रहाणे ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 5 मैच में कुल 336 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अबतक रहाणे का लाजबाव परफॉर्मेंस रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कमजोर श्रीलंका के खिलाफ क्या रहाणे अपने पुराने फॉर्म को दोहरा पाएगें।
युवराज सिंह और धोनी एक बार फिर दिखेगें
वर्ल्ड कप 2019 के मद्देनजर युवी और धोनी के लिए आने वाला हर एक सीरीज बेहद ही अहम है। ऐसे में धोनी और युवराज के परफॉर्मेंस पर सभी की नजर होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने 4 मैच में 154 रन बनाए थे। तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में युवराज चोटिल थे तो नहीं खेल पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजर होगी।
मनीष पांडे
मनीष पांडे को लेकर भी कयास लग रहे हैं कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में पांडे की वापसी होगी। गौरतलब गै कि चैंपियंस ट्रॉफी में मनीष पांडे का चयन हुआ था लेकिन ऐन मौके पर चोटिल होने के कारण मनीष पांडे नहीं खेल पाए थे। ऐसे में यदि श्रीलंका के खिलाफ मनीष पांडे को मौका मिलता है तो इस अवसर का काफी फायदा उठाना चाहेंगे।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या अब भारत के लिए अहम ऑलराउंडर बन चुके हैं। पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चयन वर्ल्ड कप 2019 में भी तय माना जा रहा है। उम्मीद है कि कमजोर श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज में पांड्या कहर बरपाएगें।
अश्विन, जडेजा, और कुलदीप यादव का टीम में होना तय
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का खेलना तय है। ये तीनों खिलाड़ी भारत के लिए स्पिन की जिम्मेदारी निभाएगें। हालांकि अश्विन हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं रहा है लेकिन अश्विन अभी भी भारत के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव ने वनडे क्रिेकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाया है ऐसे में उनका श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जाना तय है।
साथ ही रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया है। इस समय अश्विन नंबर वन ऑलराउंडर हैं। वनडे में जडेजा का खेलना बिल्कुल तय है।
अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल का भी चुना जाना तय है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल का भी टीम में शामिल होना तय है।
मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव संभालेगें तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह का टीम में वापस आना तय है। इस समय भारत के पास विश्वस्तरीय गेंदबाजी अटैक है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ भारत के पास इन चार तेज गेंदबाज विकल्प के तौर पर मौजूद होगें।
इसके अलावा केएल राहुल और केदार जाधव भी टीम में शामिल हो सकते हैं। अब देखना है कि चयनकर्ता श्रीलंका के खिलाफ कैसी टीम चुनते हैं या फिर क्रिकेट फैन्स को चयनकर्ता सरप्राइज भी देगें।