Advertisement

श्रीलंका बनाम भारत, दूसरा टी-20 - भविष्यवाणी, फैंटेसी XI टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 28 रनों से हरा दिया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार,27 जुलाई को खेला जाएगा। श्रीलंका बनाम भारत, दूसरा टी-20: Match Details

Advertisement
Sri Lanka vs India, 2nd T20I Match Prediction, Fantasy XI Tips & Probable XI
Sri Lanka vs India, 2nd T20I Match Prediction, Fantasy XI Tips & Probable XI (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 26, 2021 • 02:36 PM

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 28 रनों से हरा दिया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार,27 जुलाई को खेला जाएगा।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 26, 2021 • 02:36 PM

श्रीलंका बनाम भारत, दूसरा टी-20: Match Details

Trending

  • दिनांक - मंगलवार, 27 जुलाई, 2020
  • समय - रात 8 बजे
  • स्थान - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

श्रीलंका बनाम भारत, दूसरा टी-20 मैच प्रीव्यू:

श्रीलंका की बल्लेबाजी अच्छी तो है लेकिन वो एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाते।। ओपनर अविष्का फर्नांडो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चरिथ असलंका ने भी बल्ले से अभी तक कमाल किया है। अगले मैच में श्रीलंका की टीम में एशेन बंडारा की जगह भानुका राजपक्षे को शामिल किया जा सकता है।

वानिंदु हसरंगा गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर है और श्रीलंका को उनसे अगले मैच में भी काफी उम्मीदें होंगी। दुष्मंथा चमीरा भी नई गेंद से कहर बरपा रहे हैं और वो तेज गेंदबाजी की मुख्य कड़ी होंगे।

भारत अगले मुकाबले में शायद ही कोई बदलाव करे। सूर्यकुमार यादव और कप्तान शिखर धवन का बल्ला पिछले मैच में खूब चला था और उनसे आगे के मैचों में भी ऐसी ही उम्मीद होगी।

भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी-20 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और वो दीपक चाहर के साथ फिर से मिलकर नई गेंद से कमाल करने के बारे में सोचेंगे। युजवेंद्र चहल पर सभी की नजरें हैं कि वो कब वापसी करे और विपक्षी टीम के लिए मुश्किल पैदा करे।

श्रीलंका बनाम भारत ,दूसरा मैच - भविष्यवाणी

पहले मैच की तरह एक बार फिर यहां भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल सकता है।

श्रीलंका बनाम भारत Head To Head -

  • कुल मैच - 20 मैच
  • श्रीलंका - 5
  • भारत - 14
  • नो रिजल्ट - 1

श्रीलंका बनाम भारत, दूसरा टी-20 संभावित प्लेइंग इलेवन-

श्रीलंका - अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), एशेन बंडारा / भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा

भारत- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका बनाम भारत, दूसरा टी-20 फैंटेसी इलेवन:

  • विकेटकीपर- संजू सैमसन, ईशान किशन
  • बल्लेबाज- पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो
  • ऑलराउंडर - वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने
  • गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दुष्मंथा चमीरा

Advertisement

Advertisement