गॉल टेस्ट में अकिला के 'पंजे' से निकलकर न्यूजीलैंड ने बनाए 203/5 रन, रॉस टेलर ने संभाली पारी
गॉल, 14 अगस्त | न्यूजीलैंड ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं।
गॉल, 14 अगस्त | न्यूजीलैंड ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। पहले दिन सिर्फ 68 ओवर का खेल ही हो सका क्योंकि आखिरी सत्र में बारिश आ गई थी जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी।
न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 86 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ मिशेल सैंटनर आठ रन बनाकर नाबाद हैं। टेलर ने अभी तक अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया है और छह चौके मारे हैं।
कीवी टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली थी लेकिन ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय ने उसे मध्य के ओवरों में परेशानी में डाल दिया। कीवी टीम के अभी तक के पांचों विकेट उन्हीं के नाम रहे हैं।
अकिला ने पहले टॉम लाथम (30) और जीत रावल (33) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 64 रनों की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने अपना पहला शिकार लाथम को बनाया और दो गेंद बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया।
71 के कुल स्कोर पर उन्होंने रावल को भी आउट कर मेहमान टीम को एक दम से संकट में ला दिया। यहां से टेलर और हेनरी निकोलस (42) ने टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े।
अकिला ने निकोलस को आउट कर अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई। 179 के कुल स्कोर पर उन्होंने बीजे बाटलिंग को भी एक के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अभी तक टेलर और सैंटनर ने मिलकर 24 रन जोड़ लिए हैं।
Trending