चमारा सिल्वा ()
22 नवंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)> आजकल क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे शॉट्स बल्लेबाजों के द्वारा लगाए जाते हैं जिसके बारे में सोचना तो दूर किसी ने कभी कल्पना भी नहीं करी होगी। ऐसा ही एक बेहद ही अकल्पनीय शॉट्स क्रिकेट के मैदान पर श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा सिल्वा खेला जो क्रिकेट जगत में सुर्खिया बना हुआ है।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
श्रीलंका में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट में चमारा सिल्वा ने एक अजीब शॉट खेला जो हर किसी को चकित ही नहीं बल्कि हैरान कर गया। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एमएएस यूनीशेला और तीजे लंका टीमों के बीच एक घरेलू क्रिकेट खेले जा रहा था। इस मैच में चमारा सिल्वा ने बेहद ही बेढ़गा शॉट खेला।