Advertisement

SL vs IND: पहले वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका की धीमी शुरूआत, 30 ओवर में बनाए महज इतने रन

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने यहां के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ रविवार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका के कप्तान बने दासुन शनाका ने

Advertisement
Cricket Image for SL vs IND: पहले वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका की धीमी शुरूआत, 30 ओवर में बनाए मह
Cricket Image for SL vs IND: पहले वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका की धीमी शुरूआत, 30 ओवर में बनाए मह (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jul 19, 2021 • 11:53 AM

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने यहां के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ रविवार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

IANS News
By IANS News
July 19, 2021 • 11:53 AM

इस सीरीज के लिए श्रीलंका के कप्तान बने दासुन शनाका ने टॉस के बाद कहा कि इस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बेहतर इतिहास रहा है इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया। इस मैच में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षा डेब्यू कर रहे हैं जबकि भारत के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू है। स्पिनरों के तौर पर भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक साथ खेल रहे हैं।

Trending

श्रीलंका का यह फैसला कुछ हद तक भारत के पक्ष में दिख रहा है। 30 ओवर का खेल समाप्त होने तक मेजबान का स्कोर महज 4 विकेट खोकर महज 132 रन है। जिसे एक धीमी शुरूआत कह सकते है।वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या के खाते में एक-एक विकेट गया।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

भारत(प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन।

Advertisement

Advertisement