भारतीय तेज गेंदबाजी में श्रीनाथ क्रांति लेकर आए थे : वीवीएस लक्ष्मण
नई दिल्ली, 4 जून | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लेकर आए थे। लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैसूर से निकला बेहतरीन...
नई दिल्ली, 4 जून | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लेकर आए थे।
लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैसूर से निकला बेहतरीन तेज गेंदबाज जिन्होंने भारतीय गेंदबाजी में क्रांति ला दी। साथ न देने वाली स्थिति में भी उन्होंने हमेशा टीम की जरूरतों को पूरा किया। श्रीनाथ की ताकत विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा करने की भूख है।"
Trending
श्रीनाथ ने अक्टूबर-1991 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। वह भारत के लिए 67 टेस्ट मैच और 229 वनडे मैचे खेले। इन दोनों प्रारूपों में उन्होंने क्रमश: 236 और 315 विकेट लिए।
लक्ष्मण इस समय उन खिलाड़ियों को याद कर रहे हैं जिनके साथ वो खेले हैं और जिन्होंने उनपर प्रभाव डाला है। श्रीनाथ से पहले वह इसी क्रम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को याद कर चुके हैं।
A tearaway fast bowler from a relative cricketing outpost of Mysore,he triggered a revolution in Indian pace bowling. Even in most unhelpful conditions,he always responded to the team’s needs with unflinching zeal. Sri’s strength was his hunger to perform under adverse conditions pic.twitter.com/zEwy36lrDT
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 4, 2020