140 किलो वजनी खिलाड़ी ने सीपीएल में खेली विस्फोटक पारी, सेंट लूसिया जूक्स ने 5 विकेट से जमैका तलावाह को दी मात
13 सितंबर। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें मैच में सेंट लूसिया जूक्स की टीम को जमैका तलावास के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत मिली। इस मैच में जहां जमैका तलावास ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5
इस मैच के दौरान जमैका तलावास के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए। जमैका तलावास की पारी के 14वें ओवर में आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करते वक्त गेंदबाज हार्डस विल्जोएनकी एक शार्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में बल्ले से गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए जिससे गेंद उनकी हेलमेट पर जा लगी।
Trending
गेंद हेलमेट पर लगते ही रसेल पिच पर ही गिर गए। रसेल गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर सके और गेंद उनके दाएं कान के पास लगी। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।
आंद्रे रसेल के बारे में अपडेट ये है कि उनका सीटी स्केन किया गया और टीम जमैका तलावास के तरफ से अपडेट है कि वो बिल्कुल फिट है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।
आपको बता दें कि आंद्रे रसेल के हेलमेट पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए नेक गार्ड नहीं लगा था जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर मैच से बाहर होना पड़ा था। अगर नेक गार्ड लगा होता तो चोट से काफी हद तक बचाव हो सकता था