VIDEO: स्टार्क हुए साल्ट अटैक का शिकार, तीसरे ओवर में उड़ाया स्टार्क का होश उड़ा दिए 30 रन! (Image Source: X)
धुआंधार शुरुआत के लिए फिल साल्ट ने कमाल कर दिया। तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज़ को उन्होंने बुरी तरह निशाने पर लिया। छक्कों-चौकों की बारिश करते हुए साल्ट ने इस ओवर में अकेले दम पर 30 रन कूट दिए। पावरप्ले में आए इस तूफान ने दिल्ली के गेंदबाज़ों को चौंका दिया और आरसीबी की पारी को जबरदस्त रफ्तार दी।
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में चिन्नास्वामी की पिच पर फिल साल्ट ने शुरुआत में ही आग लगा दी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन आरसीबी के ओपनर साल्ट ने आते ही मोर्चा संभाल लिया।
फॉर्म से बाहर चल रहे फिल साल्ट ने इस बार महज़ 17 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन ठोक डाले। असली शो तो तब शुरू हुआ जब तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क बॉलिंग पर आए।