Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टार्क ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला, लगे तीन बड़े झटके

पुणे, 24 फरवरी (CRICKETNMORE)| महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 260 रन के जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत

Advertisement
Starc, Hazlewood dent India on Day 2
Starc, Hazlewood dent India on Day 2 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2017 • 12:05 PM

पुणे, 24 फरवरी (CRICKETNMORE)| महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 260 रन के जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र में भोजनकाल तक 70 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। टीम की ओर से लोकेश राहुल 47 और अजिंक्य रहाणे 6 रन बनाकर नाबाद हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2017 • 12:05 PM

भारतीय टीम को दिन का पहला झटका मुरली विजय (10) के रूप में लगा। उन्हें जोश हेजलवुड ने मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट किया। इसके बाद राहुल का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा (6) को मिचेल स्टार्क ने पिच पर टिकने नहीं दिया और 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर वेड के हाथों कैच आउट कर टीम का दूसरा विकेट गिराया। 

Trending

स्टार्क ने पुजारा के आउट होने के बाद भारतीय पारी को आगे बढ़ाने आए कप्तान विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया और हैंड्स्कॉम्ब के हाथों कैच आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। कोहली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 44 था। 

ये भी पढ़ें: अश्विन ने महान कपिल देव के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

इसके बाद राहुल और रहाणे ने भोजनकाल तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम के स्कोर को 44 से 70 रनों तक पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 रन जोड़ लिए हैं।
आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने दो, जबकि हेजलवुड ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले, दूसरे दिन गुरुवार को अपने स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 256 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया टीम के लिए स्टार्क सिर्फ पांच गेंद ही खेल पाए और आउट हो गए। उन्होंने दिन की दूसरी गेंद पर चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सीमा रेखा पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदें खेलते हुए छह चौके तथा तीन छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

जोस हेजलवुड एक रन पर नाबाद लौटे और इसी के साथ आस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त हो गई।

भारत के लिए आस्ट्रेलिया की पहली पारी में उमेश यादव ने चार, अश्विन ने तीन, जडेजा ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement