पुणे, 24 फरवरी (CRICKETNMORE)| महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 260 रन के जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र में भोजनकाल तक 70 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। टीम की ओर से लोकेश राहुल 47 और अजिंक्य रहाणे 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारतीय टीम को दिन का पहला झटका मुरली विजय (10) के रूप में लगा। उन्हें जोश हेजलवुड ने मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट किया। इसके बाद राहुल का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा (6) को मिचेल स्टार्क ने पिच पर टिकने नहीं दिया और 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर वेड के हाथों कैच आउट कर टीम का दूसरा विकेट गिराया।
स्टार्क ने पुजारा के आउट होने के बाद भारतीय पारी को आगे बढ़ाने आए कप्तान विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया और हैंड्स्कॉम्ब के हाथों कैच आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। कोहली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 44 था।