रहाणे ने टेस्ट में पूरे कर लिए खास रिकॉर्ड, इस दिग्गज की कर ली बराबरी Images (Twitter)
18 अगस्त। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार के दूसरे सत्र में भारत की वापसी करा दी।
स्कोरकार्ड
पहले सत्र में तीन विकेट खोने वाली भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं खोया और चायकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं।
दूसरे सत्र में कोहली और रहाणे ने मिलकर चौथे विकेट के लिए अभी तक 100 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं। रहाणे ने अपने करियर में 13वां अर्धशतक जमा दिया और साथ ही टेस्ट करियर में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
रहाणे ने 81 टेस्ट पारियों में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। रहाणे ने गुंडप्पा विश्वनाथ की बराबरी कर ली है। गुंडप्पा विश्वनाथ ने भी अपने टेस्ट करियर में 3000 रन 81 पारी में पूरे किए थे।