Kane Williamson (Twitter)
वेलिंग्टन, 14 जुलाई| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने उन सभी बातों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह केन विलियमसन को टेस्ट में कप्तानी से हटाना चाहते हैं। मई में कई कुछ मीडियो रिपोर्ट में कहा गया था कि स्टीड और विलियमसन के बीच काफी मतभेद हैं और स्टीड टॉम लाथम को कप्तानी देना चाहते हैं।
न्यूजहब डॉट को डॉट एनजेड से स्टीड ने कहा, "इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मुझे लगता है कि टीम में हर इंसान के साथ अलग-अलग मौकों पर मेरे वैचारिक मतभेद रहे हैं और यह इसलिए कि मैं भी इंसान हूं और वो भी इंसान हैं।"
उन्होंने कहा, "यह निश्चित तौर पर मेरे लिए खबर है..निश्चित तौर पर इस बारे में किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है।"