Steffan Jones (Twitter)
मुंबई, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने लीग के आने वाले 12वें संस्करण के लिए स्टीफन जोंस को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
इंग्लैंड के रहने वाले जोंस हालांकि अपनी राष्ट्रीय टीम को लिए कभी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने डर्बीशायर, नार्थैम्पटनशायर, सोमरसेट जैसी काउंटी के लिए काफी क्रिकेट खेली है।
वह बिग बैश लीग में पिछले साल हॉबर्ट हरिकैंस के साथ रहते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड और डैन क्रिस्टियन के साथ काम कर चुके हैं। ब्रॉड ने उन्हें शानदार गेंदबाजी कोच बताया था