राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को बनाया गेंदबाजी कोच,इस चीज में है बहुत माहिर
मुंबई, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने लीग के आने वाले 12वें संस्करण के लिए स्टीफन जोंस को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात
मुंबई, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने लीग के आने वाले 12वें संस्करण के लिए स्टीफन जोंस को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
इंग्लैंड के रहने वाले जोंस हालांकि अपनी राष्ट्रीय टीम को लिए कभी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने डर्बीशायर, नार्थैम्पटनशायर, सोमरसेट जैसी काउंटी के लिए काफी क्रिकेट खेली है।
Trending
वह बिग बैश लीग में पिछले साल हॉबर्ट हरिकैंस के साथ रहते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड और डैन क्रिस्टियन के साथ काम कर चुके हैं। ब्रॉड ने उन्हें शानदार गेंदबाजी कोच बताया था
टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भरूचा ने जोंस के साथ करार पर कहा, "जोंस अलग तरीके से सोचते हैं और इसी बात को हम अपनी टीम में पसंद करते हैं। अन्य खेलों के लिए की गई उनकी रिसर्च शानदार है और उनके पास जो डाटा है तथा स्पोटर्स साइंस पर जो उनका ध्यान है वह राजस्थान के लिए एक दम सही है। वह तेज गेंदबाजी को लेकर टीम में नई चीज लेकर आएंगे।"
Diverse Experience | Exceptional Talent | Laser Focus
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 29, 2018
The #RoyalsFamily is proud to welcome @SteffanJones105 as our fast bowling coach for #IPL2019!
https://t.co/4EKrRieLG6#RoyalsAreHere #HallaBol pic.twitter.com/B0SiuE8MiR