Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश के कोच स्टीव रोहड्स की हुई छुट्टी,जानिए पूरा मामला

लंदन, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के लीग दौर से बाहर होने वाली बांग्लादेश ने सोमवार को अपने मुख्य कोच स्टीव रोहड्स से आम सहमति से रास्ते अलग कर लिए हैं। यह करार समय से पहले समाप्त हुआ है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 09, 2019 • 00:09 AM
Steve Rhodes
Steve Rhodes (Twitter)
Advertisement

लंदन, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के लीग दौर से बाहर होने वाली बांग्लादेश ने सोमवार को अपने मुख्य कोच स्टीव रोहड्स से आम सहमति से रास्ते अलग कर लिए हैं। यह करार समय से पहले समाप्त हुआ है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जून-2018 में टीम के कोच नियुक्त किए गए रोहड्स का कार्यकाल दो साल का था। वह अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच रहने वाले थे, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और रोहड्स ने आम सहमति से करार को समाप्त करने का फैसला किया। 

Trending


वेबसाइट ने बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी के हवाले से लिखा है, "वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद बोर्ड ने समीक्षा बैठक की थी। इसमें फैसला किया गया कि बोर्ड और रोहड्स अब करार के तहत काम नहीं करेंगे। यह अलगाव आम सहमति से है।"

चौधरी के मुताबिक, "बीसीबी ने हालांकि आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए अभी तक नए कोच को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।"

टीम के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी इस समय छुट्टी पर हैं जबकि तेज गेंदबाजी कोच कर्टर्नी वॉल्श और स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी का कार्यकाल वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ही समाप्त हो गया है। इन करारों को अभी तक बढ़ाया नहीं गया है। 

बांगलादेश टीम के ड्रेसिंग रूम में अब बस सिर्फ एक कोच हैं वो हैं फील्डिंग कोच रयान कुक। 

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में कुछ बड़ी जीतें हासिल कीं और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया लेकिन वह सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement