ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने गंभीर माहौल वाले टेस्ट मैच में अचानक हल्कापन और मुस्कान भर दी। इस मजेदार क्षण के केंद्र में थे अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ, जिन्होंने गेंद को छोड़ने के प्रयास में कुछ ऐसा किया कि कमेंटेटर और दर्शक हंसने पर मजबूर हो गए।
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोश टोंग अपने स्पेल के दौरान लगातार शॉर्ट-पिच गेंदें फेंक रहे थे। एक ऐसी ही गेंद पर, जहां आमतौर पर स्मिथ अपने खास शांत अंदाज़ में बाउंसर को छोड़ देते हैं, इस बार कुछ अलग ही हुआ। गेंद को छोड़ने के दौरान स्मिथ अचानक झुके, संतुलन खो बैठे और पीछे की ओर गिरते हुए जमीन पर लुढ़क गए। ये नज़ारा इतना मज़ेदार था कि पूरे स्टेडियम में हंसी की लहर दौड़ गई।
कमेंट्री बॉक्स में बैठे विशेषज्ञ भी इस दृश्य को देखकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी मुस्कुराते नज़र आए। आमतौर पर बेहद फोकस में रहने वाले स्मिथ का ये मानवीय और मज़ेदार पल सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। हालांकि इस हल्के-फुल्के हादसे के बाद स्मिथ ने खुद को संभाला और बिना किसी परेशानी के अपनी बल्लेबाज़ी जारी रखी, जिससे ये साफ हो गया कि उनका ध्यान पूरी तरह टीम को बढ़त दिलाने पर था।
Steven Smith on the field is guaranteed entertainment. pic.twitter.com/ZCJCdRDSzt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2026