Advertisement

IPL में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खेलने पर बीसीसीआई ने सुनाया फैसला, जानिए खेलेंगे या नहीं

नई दिल्ली, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा कि बॉल टेम्परिंग विवाद में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 28, 2018 • 15:51 PM
Advertisement

 

ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सीए ने इन दोनों खिलाड़ियों पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सीए ने बॉल टैम्परिंग विवाद में शामिल स्मिथ और वार्नर को दोषी पाए जाने के बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं इस विवाद में शामिल सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Trending


स्मिथ आईपीएल के इस सीजन में दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन इस विवाद के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। वार्नर को भी पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान नियुक्त किया था। बुधवार को वार्नर ने भी हैदराबाद की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। 

अब राजीव शुक्ला के बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत नहीं कर पाएंगे।



Cricket Scorecard

Advertisement