लॉर्ड्स के मैदान पर स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी से इतिहास रच दिया। WTC फाइनल 2025 के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के इस सीनियर बल्लेबाज़ ने अर्धशतक लगाते हुए एक खास मुकाम छू लिया। उनकी इस पारी के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसने उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट खेलने वाले दिग्गज विदेशी बल्लेबाज़ों की लिस्ट में सबसे ऊपर ला खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मंच पर छा गए। लॉर्ड्स में खेले जा रहे WTC 2025 फाइनल के पहले दिन उन्होंने शानदार 66 रन बनाए, वो भी सिर्फ 112 गेंदों में। लेकिन ये पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही, इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले।
स्मिथ ने जैसे ही कगिसो रबाडा की गेंद पर चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की, वो इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज़ बन गए। अब उनके नाम 18 बार ऐसा कारनामा है, जिसमें 8 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड 17-17 अर्धशतकीय पारियों के साथ विव रिचर्ड्स और एलन बॉर्डर के नाम था।