BREAKING हो गई घोषणा, इतने सालों का बैन लगा डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर
28 मार्च, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। आखिर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर बॉल टैंपरिंग के मामले में सजा की घोषणा कर दी है। जैसा की सभी को उम्मीद थी कि दोनों पर एक साल का बैन लगाया
28 मार्च, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। आखिर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर बॉल टैंपरिंग के मामले में सजा की घोषणा कर दी है। जैसा की सभी को उम्मीद थी कि दोनों पर एक साल का बैन लगाया जाएगा वैसी ही हुई है।
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट से एक साल का बैन कर दिया है। अब को कोई भी इंटरनेशनल मैच एक साल तक नहीं खेल पाएगें। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इसके अलावा कैंमरून बैंकक्रॉफ्ट पर 9 माह का बैन लगा है।
आपको बता दें कि ये देखना होगा कि आईपीएल में दोनों खेलेगें या नहीं लेकिन कयास लग रहे हैं कि आईपीएल 2018 में भी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेलेगें।
With Smith and Warner banned for one year, India now have an even better chance of becoming the first Asian team to win a Test series in Australia. #BallTamperingRow
— Mazher Arshad (@MazherArshad) March 28, 2018
Steve Smith and David Warner have reportedly been banned for 12 months #BREAKING @cricketnmore
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) March 28, 2018