Steve Smith drops Temba Bavuma Catch: 13 जून 2025, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस तारीख को एक गजब का संयोग देखने को मिला औऱ कुछ ऐसा हुआ जो 26 साल पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए आईसीसी टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में हुआ था।
13 जून 1999 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर सिक्स स्टेज पर भिड़ीं थी। हेडिंग्ले में हुए इस मैच में हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ (Herschelle Gibbs- Steve Waugh) का मिडविकेट पर कैच छोड़ दिया था। उस समय वॉ 56 रन पर थे और जिस समय वह बल्लेबाजी करने आए थे तो ऑस्ट्रेलिया ने 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48 रन पर 3 विकेट गवा दिए थे। गिब्स के हाथों से मिले जीवनदान वॉ ने उस मैच में नाबाद 120* रनों की पारी खेली और इसने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में बनाए रखा और सुपर सिक्स स्टेज में उन्हें साउथ अफ्रीका से ऊपर भी रखा।
जब गिब्स ने वॉ का कैच छोड़ा था, जो उन्होंने कहा था कि “ वर्ल्ड कप छोड़ने पर कैसा महसूस हो रहा है, हर्शल?