Advertisement
Advertisement
Advertisement

केन विलियमसन को WTC Final से ठीक पहले लगा झटका,लेकिन विराट कोहली के लिए आई अच्छी खबर

भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए बुरी खबर आई है। विलियमसन ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 17, 2021 • 10:33 AM
Cricket Image for केन विलियमसन को WTC Final से ठीक पहले लगा झटका,लेकिन विराट कोहली के लिए आई अच्छी ख
Cricket Image for केन विलियमसन को WTC Final से ठीक पहले लगा झटका,लेकिन विराट कोहली के लिए आई अच्छी ख (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए बुरी खबर आई है। विलियमसन ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान लुढ़ककर दूसरे नंबर वर पहुंच गए हैं। 

विलियमसन की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाजी की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विलियमसन फ्लॉप रहे थे और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 13 रन बना पाए थे। इसके बाद कोहनी की चोट के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे।

Trending


भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में कुल 97 रन ही बना सके थे।

इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा रैंकिंग में क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर बने हुए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के पास इस एतेहासिक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग और सुधारने का मौका होगा। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement