बेंगलुरू, 29 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे में 21 रनों से जीत मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ खुश हैं।ऑस्ट्रेलिया ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर भारत को मात देते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में आखिरकार अपना खाता खोला।
ऑस्ट्रेलिया ने डेविड (124) और एरॉन फिंच (94) के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकार्ड 231 रनों की साझेदारी के दम पर मेजबानों के सामने 335 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। भारत पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सका। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
मैच के बाद पुरस्कर वितरण समारोह में स्मिथ ने कहा, "जीत कर अच्छा लग रहा है। डेविड और फिंच ने बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने बहुत अच्छे से पारी को आगे बढ़ाया और बनाया। मध्य में हमने जरूर कुछ लगातार विकेट खो दिए थे, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अंत में अच्छी पारी खेलते हुए 330 के पार पहुंचाया। यहां 300 का स्कोर सुरक्षित नहीं होता।"