नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालिया सीरीज विवादों से भरी रही। सीरीज के दौरान मैदान से उपजा विवाद बाहर तक खिंचा और मीडिया में आए दिन सुर्खियां बटोरीं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के मुताबिक वह सीरीज अब अतीत का हिस्सा है, जिसे भूल जाना चाहिए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान नियुक्त किए गए स्मिथ ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अब इससे आगे बढ़ना चाहते हैं और आईपीएल पर ध्यान देना चाहते हैं।
स्मिथ ने आईपीएल में खेलने के बारे में कहा, "यहां आना गर्व की बात है। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हूं। हमारे पास अच्छी टीम है। मुझे अपनी टीम पर विश्वास है। हम इस आईपीएल में सफल होने के लिए मेहनत करेंगे।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच के बाद कहा था कि उनके और ऑस्ट्रेलिया टीम के रिश्तों में खटास आ गई लेकिन गुरुवार को कोहली ने इस मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के चुनिदा खिलाड़ियों के साथ रिश्तों में कड़वाहट आई है।