श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार आगाज़ किया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका के इस फैसले को गलत साबित करते हुए 55 रन पर ही 5 विकेट चटका दिए।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को फील्डर्स का भी अच्छा साथ मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार कैचिंग देखने को मिली और इसका उदाहरण खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने पेश किया। स्मिथ ने दुनिथ वेलालागे को आउट करने के लिए स्लिप में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
स्मिथ का ये कैच श्रीलंकाई पारी के 26वें ओवर में देखने को मिला जब मैथ्यू शॉर्ट के ओवर की पांचवीं गेंद पर वेलालागे के बल्ले का किनारा लगा और स्मिथ ने फुल स्ट्रेच करते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। स्मिथ का ये कैच इतना शानदार था कि कमेंटेटर्स भी दंग रह गए। आप उनके कैच का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Steve Smith has DONE IT AGAIN.
— 7Cricket (@7Cricket) February 12, 2025
He takes a beauty at slip!#SLvAUS pic.twitter.com/kUpTdKOEMI