Advertisement

स्टीव स्मिथ साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, डिविलियर्स सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी

दुबई, 23 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आईसीसी ने बुधवार को अपना वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी जिसमें स्मिथ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अलावा

Advertisement
स्टीव स्मिथ साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, डिविलियर्स सर्वश्रेष्ठ वनडे खिला
स्टीव स्मिथ साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, डिविलियर्स सर्वश्रेष्ठ वनडे खिला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 23, 2015 • 05:44 PM

दुबई, 23 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आईसीसी ने बुधवार को अपना वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी जिसमें स्मिथ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अलावा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी चुने गए। हालांकि वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने हासिल की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 23, 2015 • 05:44 PM

स्मिथ आस्ट्रेलिया के चौथे और विश्व के 11वें खिलाड़ी हैं जिन्हें सर गॉरफील्ड सोबर्स खिताब मिला है। 2004 में शुरू हुए इस खिताब को आस्ट्रेलिया में स्मिथ से पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग(2006, 2007), मिशेल जानसन(2009) और माइकल क्लार्क (2013) हासिल कर चुके हैं।

Trending

18 सितंबर 2014 से 13 सितंबर 2015 तक हुई वोटिंग के दौरान स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 25 पारियों में 82.57 की औसत से सर्वाधिक 1,734 रन बनाए, जिसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। साल के शुरू में स्मिथ को आईसीसी की टेस्ट और एकदिवसीय टीम में भी चुना गया था। लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुने गए डिविलियर्स इससे पहले 2010 में भी यह अवार्ड जीत चुके हैं।

वोटिग के दौरान डिविलियर्स ने 20 पारियों में 128.4 की औसत से 1,265 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक भी शामिल हैं। साल की शुरुआत में डिविलियर्स को आईसीसी की एकदिवसीय टीम का कप्तान भी चुना गया था। साउथ अफ्रीका के टी-20 टीम के कप्तान फाफ दू प्लेसिस की वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंदों पर 119 रनों की पारी को साल की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी का अवार्ड प्रदान किया गया।

आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है, जबकि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 क्रिकेट खिलाड़ी का खिताब मिला। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड को साल के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का खिताब प्रदान किया गया।

वहीं मंगलवार को संन्यास की घोषणा करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम को मैदान पर अपनी टीम को अच्छी खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल भावना का पुरस्कार मिला है। आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में भारत के खाते में एक भी अवार्ड नहीं आया है, जबकि आईसीसी के एसोसिएट या एफिलिएट सदस्य क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खुर्रम खान और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर को दिए जाने वाले अवार्ड डेविड शेफर्ड ट्रॉफी इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड कैटलबरो को प्रदान किया गया है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement