ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले स्टीव वॉ भड़के, रवि शास्त्री के बारे में दिया ऐसा बयान Images (Twitter)
16 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होने वाला है। भारत - ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ ने रवि शास्त्री के बारे में ऐसा कहकर फटकार लगा दी है।
आपको याद हो कि रवि शास्त्री ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्तमान टीम पिछले 15 सालों में विदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है।
रवि शास्त्री के इस बयान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ सहमत नहीं हैं उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वो नहीं मानते यह भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीम है।