Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट को बचाने की स्टीव वॉ की अपील

सिडनी, 21 जनवरी | आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की खराब हालत को देखते हुए उसे बचाने की अपील की है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, वॉ ने वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से मिली हार

Advertisement
वेस्टइंडीज क्रिकेट को बचाने की स्टीव वॉ की अपील
वेस्टइंडीज क्रिकेट को बचाने की स्टीव वॉ की अपील ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 21, 2016 • 07:03 PM

सिडनी, 21 जनवरी | आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की खराब हालत को देखते हुए उसे बचाने की अपील की है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, वॉ ने वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से मिली हार के बाद यह अपील की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 21, 2016 • 07:03 PM

वॉ ने कहा, "हमें यह तय करना पड़ेगा कि वेस्टइंडीज की हालत सुधरे, क्योंकि आप तीन-चार अच्छी टीमों के साथ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकते। किसी न किसी को यह देखना होगा कि वह अपने पुराने स्तर पर वापस लौटें।"उन्होंने कहा, "किसी न किसी को कहना पड़ेगा कि हम वेस्टइंडीज के साथ ऐसा नहीं होने देंगे।"

Trending

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की कमी होने की बात को खेल के लिए गंभीर चिंता बताया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सारी टेस्ट टीमों के लिए एक तय भुगतान नियम लागू करने की सलहा दी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आईसीसी को टेस्ट में फीस लागू कर देना चाहिए और यह देखना चाहिए की सभी के हिस्से से बराबर भुगतान हो। अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट को बचाना है तो यह करना होगा।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement