स्टीव वॉ ने की ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की अलोचना
लंदन, 14 जुलाई | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि कार्डिफ में हुए पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम इस कदर बेजान नजर आई जैसे एशेज सीरीज में पहले से हार मान ली हो।
लंदन, 14 जुलाई | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि कार्डिफ में हुए पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम इस कदर बेजान नजर आई जैसे एशेज सीरीज में पहले से हार मान ली हो। आस्ट्रेलिया पिछली एशेज सीरीज 5-0 से जीतने में सफल रहा था।
पिछले सप्ताह हुए इस वर्ष की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में हालांकि इंग्लैंड ने बाजी पलटते हुए जीत हासिल कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने कार्डिफ टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 169 रनों से हराया।
क्रिकेट की एक वेबसाइट पर सोमवार को वॉ ने कहा, "इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में खेला, मैं उनसे प्रभावित हूं। वे एक टीम के रूप में एकजुट नजर आए और मिलजुलकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेला वॉ ने आगे कहा, "मुझे उनके कुछ खिलाड़ियों का रुख अच्छा लगा, बेन स्टोक्स मुझे अच्छा लगा। मेरे खयाल से उसने इंग्लिश टीम में ऊर्जा भर दी है।"
गौरलतब है कि एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्डस में खेला जाना है।
(आईएएनएस)
Trending