इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, एशेज सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज गेंदबाज
7 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन बाएं घुटने में चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं, इंग्लैंड एंड
7 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन बाएं घुटने में चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (7 नवंबर) को इसकी जानकारी दी।
फिन पिछले हफ्ते पर्थ में प्रैक्टिस के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद इंग्लैंड की मेडिकल टीम ने उन्हें वापस घर भेजने का फैसला लिया है। उनकी जगह लियम प्लंकेट को टीम में शामिल किया जा सकता है है जो फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे हैं।
Trending
इसके अलावा मार्क वुड, टॉम करेन, मिडलसेक्स के युवा टॉम हेल्म एसेक्स के जेमी पोर्टर भी इस रेस में शामिल हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें
उनकी जगह बेन स्टोक्स की वापसी नही हो सकती क्योंकि उनके खिलाफ अभी जांच जारी है। बता दें कि स्टोक्स पर 25 सितंबर को ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर दो लोगों से मारपीट का आरोप लगा था, जिसके बाद ईसीबी ने उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया था।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।