टेस्ट रैंकिग में टॉप पर काबिज होने वाले स्मिथ दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने ताजा आईसीसी रैकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों की
दुबई, 15 जून (CRICKETNMORE) | ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने ताजा आईसीसी रैकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर काबिज होते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टीवन स्मिथ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट रैंकिग में टॉप पर काबिज होने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरू होने से पहले स्मिथ इस लिस्ट में नंबर 4 पर थे लेकिन किंग्सटन टेस्ट में 199 और नाबाद 54 रनों की पारी खेलने के बाद स्मिथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
Trending
स्टीवन स्मिथ ने 26 वर्ष 12 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की जबकि सचिन तेंदुलकर 1999 में पहली बार 25 वर्ष और 279 दिनों की उम्र में टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे।