मेंटॉर के तौर पर उपयोगी रहेंगे स्टेन : गिब्सन
जोहान्सबर्ग, 27 सितम्बर - दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक मेंटॉर के तौर पर भी टीम में अच्छा योगदान देंगे और युवा खिलाड़ियों की मदद करेंगे। दक्षिण अफ्रीका
जोहान्सबर्ग, 27 सितम्बर - दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक मेंटॉर के तौर पर भी टीम में अच्छा योगदान देंगे और युवा खिलाड़ियों की मदद करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका को चार दिन बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है। स्टेन अक्टूबर-2016 के बाद से पहली बार वनडे टीम में नजर आएंगे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गिब्सन के हवाले से लिखा है, "उनके पास जो अनुभव है उससे वह एक मेंटॉर ही हैं। वह टीम में मौजूद खिलाड़ियों से बात करते हैं। वह चाहे खेलें या नहीं, उनका होना टीम के लिए काफी है। इस बारे में नहीं कहा जा सकता कि वह हर मैच खेलेंगे लेकिन उनके अनुभव का होना ही बाकी खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात है।"
कोच ने कहा, "डेल जब फिट होते हैं तो मेरे लिए इस देश के नंबर-1 गेंदबाज होते हैं उनके बाद कागिसो रबादा हैं। वह अभी भी अपने देश के लिए खेलने को लेकर काफी जुनूनी हैं। हम आने वाली सीरीजों में उन पर ध्यान देंगे।"
आईएएनएस
Trending