इरफान पठान बोले,अगर टीम इंडिया में बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर हो तो दुनिया में कहीं नहीं हारेगी
नई दिल्ली, 21 जुलाई| भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि अगर बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर भारतीय टीम में होंगे तो टीम अजेय बन जाएगी। पठान ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय टीम के पास
नई दिल्ली, 21 जुलाई| भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि अगर बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर भारतीय टीम में होंगे तो टीम अजेय बन जाएगी। पठान ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय टीम के पास अगर बेन स्टोक्स जैसा मैच विजेता खिलाड़ी होगा तो वह विश्व में कहीं भी अजेय रहेगी।"
पठान का यह बयान स्टोक्स के वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में किए गए प्रदर्शन के बाद आया है। स्टोक्स ने इस मैच में पहली पारी में 176 रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में 57 गेंदों पर 78 रन बनाए थे। इसके अलावा स्टोक्स ने मैच में तीन विकेट भी लिए थे और इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Trending
उनके इसी प्रदर्शन के कारण वह आईसीसी के टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को इस पद से हटा दिया है जो पिछले 18 महीनों से पहले स्थान पर ही थे। इसी के साथ वह एंड्रयू फिल्टॉफ के बाद इस स्थान पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।