15 बाउंड्री, 130 रन! विजय हजारे ट्रॉफी में अक्षर पटेल की तूफानी पारी (Image Source: IANS)
गुजरात ने अक्षर पटेल के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप डी मुकाबले में आंध्र को 7 रन के करीबी अंतर से हराया। इस मुकाबले में पटेल ने 111 गेंदों में 5 छक्कों और 10 चौकों के साथ 130 रन की पारी खेली, जिसके बाद गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए।
केसीए क्रिकेट ग्राउंड 3 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 318 रन बनाए।
इस टीम ने 29 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से अक्षर पटेल ने जयमीत पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। जयमीत 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुछ देर बाद टीम ने सौरव चौहान (6) का विकेट भी गंवा दिया।