'18 months ago I didn't have a state deal or BBL contract', says Spencer Johnson after Rs 10 crore G (Image Source: IANS)
Spencer Johnson:
एडिलेड, 10 फरवरी (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन का मानना है कि एक अच्छा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन उनके लिए टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने के दरवाजे खोल सकता है। गुजरात टाइटंस ने जॉनसन को 10 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था।